धमेंद्र यादव, ओरछा (निवाड़ी). पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ओरछा पहुंचीं और रामराजा सरकार के दर्शन किए. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद के बयान को लेकर कहा कि धर्म आस्था का विषय है. ठेके का नहीं. भाजपा की बराबरी कांग्रेस नहीं कर सकती.

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस के लिए आस्था सिर्फ चुनावी मुद्दा है. हमारे लिए आस्था का मतलब सनातन से है. हम चुनाव हारे या जीते, हमने आस्था को कभी भी नहीं छोड़ा. हमने राम का नाम लेना नहीं छोड़ा. राम का नाम हमारे मैनिफेस्टो में रहा है. महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कुंभ मैं जा रही हूं. वहां मैंने सारे प्रोटोकॉल को छोड़ दिया है. आम श्रद्धालुओं की तरह मैं गंगा में डुबकी लगाऊंगी.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की बैठक में उठा हिंदुत्व का मुद्दा: आरिफ मसूद बोले- बीजेपी ‘हिंदू धर्म’ की ठेकेदार नहीं, नेताओं को दी ये सलाह 

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस की बैठक में हिंदुत्व का मुद्दा उठा, जिस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी बीजेपी के हिंदू के एजेंडे में फंस जाती है. आरिफ मसूद ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुत्व के कार्यक्रम से क्यों दूरी बनाते हैं. उन्होंने नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि होली, दीपावली, झांकी नवरात्रि के कार्यक्रमों को कांग्रेस नेताओं को लीड करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- हिन्दू विरोधियों पर बरसीं साध्वी सरस्वती: बोलीं- स्वागत होगा तो रहीम और रसखान का, अफजल और बाबर का नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m