शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी आज से हड़ताल पर जा सकते हैं. कर्मचारियों को इस हड़ताल से प्रदेश में बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है. बिजली कंपनियों के 45 हजार आउटसोर्स कर्मचारी अपनी 8 सत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने पर अड़े हैं.

बता दें कि रविवार को आउटसोर्स कर्मचारियों की एक मांग को मानते हुए उन्हें कोरोना योद्धा का दर्ज दिया है. बावजूद इसके अपनी बाकी मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल करने पर अड़ें हैं. वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि दिन रात काम करने के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बीते दिनों सरकार को 10 मई को हड़ताल की चेतावनी दे दी थी. इस हड़ताल में 45 हजार बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों ने मांग की थी कि उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया जाना चाहिए, जिसे राज्य सरकार ने मान लिया है. हालांकि अभी भी वे अपने बाकी मांगों को लेकर अड़ें हुए हैं. वे अपनी मांगों को लेकर कई जगहों पर ज्ञापन भी सौंपा था.