भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्दी ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दो केन्द्रीय मंत्रियों धर्मेन्द्र प्रधान और कोयला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी से चर्चा की।
प्रधान ने गेल इंडिया के जरिये जल्द ही बड़ा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया है। वहीं केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने चौहान को आश्वासन दिया कि एमपी में बड़ा ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जाएगा।
आपको बता दें मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हुई। इससे निपटने के लिए रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर मेडिकल ऑक्सीजन भेजी गई। वहीं वायु सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए खाली टैंकर की एयर लिफ्टिंग की गई।