सतना। कोरोना संक्रमण काल में जहां प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही है. वहीं कुछ लोग इस आपदाकाल को भी कमाई का जरिया बना लिया है. इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन ने एक इंजीनियरिंग संचालक के यहां कालाबाजारी के लिए रखे 400 ऑक्सीजन सिलेंडर की जब्ती कार्रवाई की है. कालाबाजारी के आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

औद्योगिक क्षेत्र स्थित विंध्या इंजीनियरिंग में छापेमारी
जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में विंध्या इंजीनियरिंग के संचालक द्वारा अवैध तरीके से बिना लाइसेंस ऑक्सीजन सिलेंडर का काला कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने वहां छापेमारी की. अधिकारी भीतर गए तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. वहां 40-50 नहीं बल्कि 400 भरे और खाली सिलेंडर मिले. संचालक से दस्तावेज दिखाने कहा तो उसने कोई भी अधिकृत कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद अधिकारियों ने वहां के कई कमरों में रखे सिलेंडेर की जब्ती कार्रवाई की. अधिकारी कमरों का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे. इस मामले में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

इस कार्रवाई में एसडीएम राजेश शाही, निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा, ड्रग इंस्पेक्टर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.

Read More : बड़ा हादसा टला : जिला अस्पताल में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी जख्मी