भोपाल। सीधी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बस नहर में जा गिरी. बस में 54 लोग सवार थे. हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं सात लोग तैरकर बाहर निकल आए. वहीं बाकी यात्रियों की तलाश जारी है.

घटना सीधी के रामपुर नैकिन थाना इलाके में हुई. बस सीधी से सतना जा रही थी. साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में गिर गई. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं. मौके पर कोहराम मचा गया है.  नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई. क्रेन के जरिए बस को बाहर निकाला गया.

सीएम शिवराज ने अधिकारियों से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी और सतना जिले के अधिकारियों से बात की है. सीएम ने कहा कि यह घटना सुबह 8 बजे की है. बस को निकालने के प्रयास किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई-बहनों को बचा सके. इसके साथ ही सीएम ने अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

देखिये वीडियो-