इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश केपन्ना-अमानगंज मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज पन्ना के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

READ MORE: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक पर सवार महिला की मौत, चालक गंभीर

यह घटना पन्ना-अमानगंज घाटी के भैरव बाबा मंदिर के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, सिमरिया थाने में पदस्थ आरक्षक राजेश दहायत 37 वर्ष छुट्टी पर अपनी बाइक से पन्ना लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें पुलिस लाइन पन्ना में तैनात प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पटेल 38 मिले, जो डाक बांट कर वापस पन्ना आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पहचान होने के चलते दोनों पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर सवार होकर पन्ना की ओर आने लगे, तभी पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। 

READ MORE: राखी बंधाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौतः पत्नी और बेटे घायल, दोनों जिला अस्पताल रेफर

हादसा इतना भीषण था कि दोनों पुलिसकर्मी उछलकर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H