इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला एमपी के पन्ना (Panna) से सामने आया है। ग्राम पंचायत चंद्रावल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) का लाइव वीडियो सोशल मीडिया (Live Video Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें सरपंच और उसका बेटा सचिव के साथ लात घूसों से मारपीट (Beating With Fists) करते हुए देखे न रहे हैं।

शादी का वादा कर युवती से दुष्कर्म: एक महीने तक बनाता रहा हवस का शिकार, लड़की ने दबाव बनाया तो… 

क्या है इस हंगामे की वजह?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सरपंच मिलन प्रजापति और उसके बेटे शेषपाल प्रजापति की दबंगई साफ देखी जा सकती है। जिसमें दफ्तर के अंदर ही दोनों ने मिलकर बड़े ही बेरहमी से सचिव की पिटाई कर दी। दरअसर, इस विवाद की वजह सरपंच के बेटे का संबल योजना का आवेदन अपात्र होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रावल की है। जहां सरपंच के बेटे का संबल योजना का आवेदन अपात्र होने पर जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने मिलकर सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी की लात घूसों से मारपीट करदी। इतना ही नहीं पंचायत के दस्तावेज और समान को भी फेंके।

‘साहब…पैसे हड़प लिए’, बैंक मैनेजर समेत 2 ने लाखों रुपये किए पार, अब इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

बताया जा रहा है कि, ग्राम पंचायत चंद्रावल के सरपंच मिलन प्रजापति और उसका लड़का शेषपाल प्रजापति ग्राम पंचायत के कार्यालय में आया और वहां काम कर रहे सचिव व रोजगार सहायक से विवाद करने लगा। विवाद की वजह सरपंच के बेटे का संबल योजना का आवेदन अपात्र होने पर था। जिसका कारण उनके नाम 6 एकड़ जमीन और पिता का सरपंच होना था। लेकिन गुस्साए सरपंच और उसके बेटे ने सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी की एक न सुनी और सचिव को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

सहायक सचिव द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। घटना के बाद सचिव ने सिमरिया थाने में आवेदन सौंप कर मामले की शिकायत की है। पीड़ित सचिव ने बताया कि, सरपंच के द्वारा लगातार पूर्व में भी फर्जी बिल लगाने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत भी पहले भी की गई थी। और आज काम करने समय सरपंच और उसके बेटे ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं पंचायत में रखें जरूरी दस्तावेज एवं सामान भी तहस-नहस कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H