अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में EOW ने बड़ी करवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर ने पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन दिलीप सोनी को 11.2.2025 को  शिकायत की। जिसमें फरियादी ने बताया कि ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी ग्राम आबादी की जमीन पर प्लाट देने के एवज में 20000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।   

READ MORE: फर्जी अस्पतालों की आड़ में नर्सिंग महाघोटाला: NSUI ने CBI को सौंपी सूची, CMHO के खिलाफ FIR की मां

शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी तस्दीक कराई, मामला सही पाए जाने पर आज दिनांक 14. 2. 2025 को ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी निवासी सीमलावदा तह. बड़नगर जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खडोतिया मे 20000 की रिश्वत लेते हुए EOW टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। 

READ MORE: MP में OBC को 27% आरक्षणः प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCC चीफ जीतू बोले- सरकार के निर्णय का स्वागत करता हूं परंतु…

इस कार्रवाई में अजय कैथवास उप पुलिस अधीक्षक, अमित वट्टी उप पुलिस अधीक्षक, अनिल शुक्ला निरीक्षक,  रीमा यादव निरीक्षक, अर्जुन मालवीय उप निरीक्षक अशोक राव सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल , गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई राकेश जटिया शामिल रहे।  फिलहाल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मौके पर कार्रवाई जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H