शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। पांढुर्णावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अमरावती रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया, जो पिछले एक दशक से अटकी हुई थी, अब नए वर्ष जनवरी 2025 से प्रारंभ होने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है. रेलवे द्वारा एमपीईबी को पोल शिफ्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं और सर्वे कार्य भी पूर्ण हो चुका है.
फंडिंग व्यवस्था और निर्माण का ठेका
इस परियोजना के लिए सेंट्रल रेलवे ने मध्य प्रदेश सरकार से फंड की मांग की थी. फंड की कमी के चलते अब एमपी सरकार रनिंग पेमेंट के आधार पर ओवरब्रिज का कार्य पूरा करवाएगी. अमरावती ओवरब्रिज का निर्माण नागपुर की यूनिक एसोसिएट्स कंपनी को सौंपा गया है. इस ठेका कंपनी ने बीते मंगलवार को अंतिम सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया है और 15 दिसंबर 2024 से ओवरब्रिज निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी.
ओवरब्रिज का डिजाइन और विशेषताएं
इस स्वीकृत ओवरब्रिज में दो सर्विस रोड के साथ-साथ जवाहर वार्ड जाने के लिए एक अंडरपास भी शामिल होगा. यह डिजाइन स्थानीय निवासियों की सुविधा और यातायात को सुचारू बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
लंबे समय से थी मांग
अमरावती रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग पिछले एक दशक से हो रही थी. इस क्षेत्र में ओवरब्रिज न होने से वाहन चालकों और राहगीरों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. फाटक बंद होने पर घंटों का इंतजार आम हो चुका था, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती थी.
तीसरी रेलवे लाइन के विस्तार के बाद बढ़ी संभावनाएं
पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार ने रेलवे लाइन के विस्तार के तहत तीसरी रेलवे लाइन बनाई, जिससे इस ओवरब्रिज के निर्माण की संभावनाएं साकार हो पाई.
निर्माण की जिम्मेदारी और समय सीमा
यूनिक एसोसिएट्स कंपनी ने योजना तैयार कर कार्य को सुगमता से पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी का उद्देश्य समय सीमा के भीतर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करना है, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके.
शहर के लिए अहम प्रोजेक्ट
यह ओवरब्रिज न केवल पांढुर्णा के नागरिकों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि यह क्षेत्र के यातायात को भी सुगम बनाएगा. यह परियोजना पांढुर्णा के विकास के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक