शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में मादा तेंदुए के शावक के साथ देखे जाने से हड़कंप मच गया है। नेशनल हाईवे 47 किनारे हिवरा-सेंडवार स्थित लंबे समय से बंद पड़े टैक्सटाइल्स पार्क की फैक्ट्री परिसर में शावक देखा गया है। फैक्ट्री की नीलामी की प्रक्रिया के तहत सफाई काम के लिए पहुंचे श्रमिकों को खुले लोहे के स्टोरेज टैंक में शावक दिखा, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।

खोजबीन में जुटा वन विभाग 

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, रेंजर प्रभुराम मुछाला एवं बीट स्टाफ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि वन अमले को मौके पर कोई वन्यप्राणी नहीं मिला।

इलाके में घूम रही मादा तेंदुआ

रेंजर प्रभुराम मुछाला ने बताया कि फैक्ट्री परिसर और आसपास के ग्रामीणों, कर्मचारियों से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ इस क्षेत्र में कई दिनों से घूम रही है। इसी दौरान तेंदुए द्वारा एक कुत्ते को शिकार बनाए जाने की पुष्टि भी हुई है।

बंद फैक्ट्री में घनी झाड़ियों की वजह से तेंदुए ने बनाया ठिकाना 

वहीं बंद फैक्ट्री बना तेंदुए का अस्थायी ठिकाना होने की आशंका जताई गई। लंबे समय से बंद फैक्ट्री में घनी झाड़ियां पनपने के कारण वन्यप्राणी अपने शावक को लेकर कैम्पस में घुसने की संभावना जताई जा रही है।

पगमार्क खोजने के लिए किया निरीक्षण 

एक लोहे के खुले स्टोरेज टैंक में श्रमिक ने मोबाइल कैमरा से शावक की फोटो ली है। टीम के पहुंचने पर कर्मचारी के बताए गए टैंक का निरीक्षण करने पर उसके अंदर वन्य प्राणी या उसका शावक नहीं पाया गया। उसके पगमार्क खोजने के लिए आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। लेकिन घास और सख्त जमीन होने के कारण पैरों के निशान नहीं मिले। कंपनी कर्मचारी, श्रमिकों और मौजूद ग्रामीणों को सावधान और सतर्क रहकर काम करने की समझाइश दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H