शुभम नांदेकर, पांढुर्णा. मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले को सौसर से जोड़ने वाली रेल लाइन की मांग लंबे समय से की जा रही है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने मध्य रेलवे से दो बार सर्वेक्षण कराया. हाल ही में दूसरा सर्वेक्षण पूरा हुआ है, लेकिन स्थानीय नेताओं की निष्क्रियता के कारण यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. अगर 28 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का विस्तार होता है तो पांढुर्णा न केवल सौंसर से जुड़ेगा, बल्कि प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त कर लेगा.

विकास का बहुआयामी लाभ

इस रेल लाइन विस्तार से पांढुर्णा और सौसर के अलावा छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों को बड़ा लाभ होगा. यह क्षेत्र मुंबई रेल मार्ग से जुड़ जाएगा. साथ ही यह अमरावती-बडनेरा रेल लाइन को मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से जोड़ देगा, जिससे मध्यप्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण रेल लाइन बन जाएगी.

वैकल्पिक रेल मार्ग से होगा ट्रैफिक संतुलन

रेल लाइन विस्तार से रेलवे को भी फायदा होगा. उत्तर और दक्षिण भारत के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध हो जाएगा. पांढुर्णा-सौसर-छिंदवाड़ा-नैनपुर-जबलपुर होकर चलने वाली ट्रेनों से इटारसी और नागपुर रेलवे मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे रेलवे का संचालन सुगम ओर तेज हो सकेगा.

व्यापार और कृषि क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन

पांढुर्णा और सौसर को रेल नेटवर्क में शामिल करने से क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. संतरा उत्पादकों को विशेष लाभ होगा. रेलवे रैक के माध्यम से संतरे की छोटी-छोटी खेप सीधे ग्राहकों तक पहुंचाई जा सकेगी. इससे विदर्भ क्षेत्र में संतरे का लोकल बाजार विकसित होगा और किसानों-व्यापारियों का लाखों रुपये का ट्रांसपोर्ट खर्च बचेगा.

सरकार और रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता

महज 28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का विस्तार क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है. यह पांढुर्णा और सौंसर को जंक्शन का दर्जा दिलाएगा. साथ ही कृषि, व्यापार, और यातायात के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा. सरकार और रेलवे को इस परियोजना पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास संभव हो सके.

सांसद ने दिया आश्वासन: प्रस्ताव को लोकसभा में रखेंगे

पांढुर्णा-सौसर रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को लोकसभा में रखूंगा. साथ ही इस विषय पर रेलमंत्री से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध करूंगा. यह रेल लाइन न केवल पांढुर्णा और सौंसर क्षेत्र के विकास में सहायक होगी, बल्कि छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों के लिए भी एक नई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.”

सांसद ने विश्वास जताया कि इस रेल परियोजना से क्षेत्र में व्यापार, कृषि, और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करनी चाहिए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m