शुभम नांदेकर, पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में नगर पालिका के सीएमओ नितिन बिजवे के घर में चोरी का मामले सामने आया है। लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि चोरी करने वाला शख्स नगर पालिका का स्थायी कर्मचारी ही निकला। ये घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Dhirendra Krishna Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के फर्जी अश्लील वीडियो पर मचा बवाल, FIR दर्ज 

सीएमओ बीजवे ने बताया कि घर की अलमारी और पर्स में रखी नगद राशि कुछ दिन से कम मिलने लगी थी। जिससे उन्हें चोरी होने की शंका जाहिर हुई। इसके बाद उन्होंने घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान 27 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि इन 5 दिनों में नपा कर्मचारी गणेश निनावे ने घर से 25 हजार की राशि चुरा ली।

केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार  

सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नगर पालिका कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m