शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। शेड के नीचे व्यापारियों के बड़े-बड़े वाहन खड़े रहे। इधर बारिश की वजह से किसानों के आखों के सामने लाखों रूपए का मक्का बह गया। यह मंजर देखकर हर किसी का दिल टूट पड़ा। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि अव्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है, जो मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में देखने को मिला। 

शेड में जगह न मिलने पर सड़क पर लगानी पड़ी उपज

दरअसल, पांढुर्णा की कृषि उपज मंडी में आज शनिवार को अचानक हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 4:30 बजे आधी और तेज बारिश के कारण मंडी में नीलामी के लिए लाए गए लाखों रुपए का मक्का पानी में बह गया। किसान मंडी में मक्का बेचने आए थे, लेकिन शेड में जगह न मिलने के कारण अपनी उपज सड़क पर ढेर लगाकर व्यापारियों के बोली लगाने का इंतजार कर रहे थे। बारिश के चलते मक्का के ढेर केवल भीगे ही नहीं, बल्कि बहकर बर्बाद हो गए।

सड़क पर उपज रखने को मजबूर किसान

मंडी में किसानों की उपज को सुरक्षित रखने के लिए शेड बनाए गए हैं, ताकि खराब मौसम या नीलामी के बाद भी फसल सुरक्षित रह सके। लेकिन मंडी प्रबंधन की लापरवाही के कारण स्थिति उलट है। व्यापारी, जिन्होंने माल खरीद लिया है, वह शेड में अपनी खरीदी गई उपज को जमा कर देते हैं, जबकि किसान, जो 50-50 किलोमीटर दूर से मंडी आते हैं, उन्हें सड़क पर अपनी उपज रखने को मजबूर होना पड़ता है। यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो रही है, विशेषकर जब मौसम अचानक बिगड़ जाए।

मक्का का ढेर बहने से किसानों को लाखों का नुकसान

मौजूदा समस्या यह है कि मंडी प्रबंधन की ओर से शेड का उचित प्रबंधन नहीं हो पा रहा है। किसान, जो पहले ही कृषि संकट और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, इस तरह के नुकसान का सामना नहीं कर सकते। बारिश के कारण मक्का के ढेर बह जाने से न केवल उनकी मेहनत बर्बाद हुई, बल्कि उन्हें भारी आर्थिक हानि भी उठानी पड़ी। अब किसान मंडी प्रबंधन से उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचा जा सके और उनकी उपज सुरक्षित रहे।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसानों का अनाज बर्बाद करने का जिम्मेदार कौन है? वह व्यापारी जिन्होंने मक्का रखने वाली जगह पर अपने वाहन खड़े किए। या फिर मंडी प्रबंधक, जिन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाई और अन्नदाताओं से ज्यादा तवज्जो व्यापारियों को दिया? देखना यह भी महत्वपूर्ण होगा कि गैर जिम्मेदारों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m