इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र की द्वारी बीट के तहत आने वाले गांव जसवंतपुरा में एक बाघ के हमले से हड़कंप मच गया है। बकरी चराने गए राम भगत पाल पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जान बचाने चरवाहा बाघ से भिड़ गया और चीखने-चिल्लाने पर जब आस-पास के चरवाहे पहुंचे तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल अमानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है।

READ MORE: नगर पालिका कर्मचारी ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दी जान, 3 माह से वेतन नहीं मिलने से था परेशान 

घायल ने बताया कि वह अपनी बकरियों को लेकर जंगल गए थे, तभी पुलिया के पास अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं घटना में चरवाहे के कंधे, हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार डॉक्टरों की देख रेख में किया जा रहा है। बता दे कि घायल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार गांव में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है कुछ दिन पूर्व बाघ के द्वारा गांव में घुसकर एक भैंस का भी शिकार किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H