इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Dictrict Hospital: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल में कथित तौर पर लापरवाही के चलते एक 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ नर्सों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मामूली बुखार के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती 

दरअसल, धरम सागर तालाब के पास रहने वाली 27 वर्षीय राबिया खातून को मामूली बुखार के चलते जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने समय पर इलाज नहीं दिया। उन्होंने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। जिसके कारण उनकी बेटी की जान चली गई। 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल के बाहर शव रखकर हाई वोल्टेज हंगामा करते रहे। साथ ही सिविल सर्जन डॉ. अलोग गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H