इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित बृहस्पति कुंड में हजारों फीट की ऊंचाई से जानलेवा तरीके से झूलते हुए रील बनाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद, प्रशासन हरकत में आ गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का संज्ञान लिया है और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
READ MORE: मौत को दावत देती रील, हजारों फिट गहरे पानी मे झूलकर युवक ने बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होने की मची होड़
बता दें कि यह घटना एक बार फिर युवाओं में सोशल मीडिया पर “वायरल” होने की होड़ में सुरक्षा को ताक पर रखने के चलन को उजागर करती है। बृहस्पति कुंड, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां ऐसे खतरनाक स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे प्रतिबंधित और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी या वीडियो बनाने से बचें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
READ MORE: इस गांव में खाट पर सरकारी सिस्टम! सड़क न होने से प्रसूता को 2 से 3 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा पैदल
ASP वंदना सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस घटना के बाद, बृहस्पति कुंड जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग उठ रही है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें