इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी के बस स्टैंड में क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने मानवता को शर्मसार करते हुए क्लिनिक में काम करने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी शिवप्रसाद वर्मा पिता पराग वर्मा निवासी हरसौली थाना कर्वी जिला चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

READ MORE: झारखंड की युवती ने ग्वालियर में किया सुसाइड: किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस  

बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर पिछले कुछ महीनों से बस स्टैंड में एक क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करता था और उसी क्लीनिक में रह रहा था। पीड़िता नाबालिग एक बार अपने पिता के साथ इलाज कराने के लिए क्लीनिक में आई थी। जहां पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा पीड़िता के पिता से कहा गया कि तुम्हारी पुत्री पढ़ी-लिखी है, इसे वह डॉक्टरी सिखाकर काम में लगावा देगा। जिसके बाद पीड़िता का पिता अपनी बेटी को झोलाछाप चिकित्सक के पास भेजने लगा और विगत दिनों झोलाझाप डॉक्टर द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। 

READ MORE: 21 साल की युवती से गैंगरेप: छेड़छाड़ के आरोपी ने अपहरण कर मंदिर में की जबरन शादी, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार 

घटना के बाद पीड़िता द्वारा अपने घर में जानकारी दी गई, जिसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ पहाड़ीखेरा चौकी पहुंचे और शिकायत के बाद महिला थाना में  रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के बाद बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी पहाड़ीखेरा कमल सिंह अपने स्टाफ के साथ आरोपी का पता लगाने के लिए सक्रिय हुए और मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H