इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शराबी युवक तालाब के बीच बने मंदिर में पहुंच गया. जब वह वहां फंस गया तो चीखने-चिल्लाने लगा. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शराबी युवक को रेस्क्यू किया गया.

दरअसल, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्म सागर तालाब का है. बुधवार की रात शराब के नशे में धुत युवक तालाब के बीचोबीच बने मंदिर में पहुंच गया. जब उसको कुछ समझ नहीं आया तो वह बुरी तरह रोने लगा और चीखने-चिल्लाने लगा.

इशे भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में 3 मजदूरों की मौत के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, कुआं, बावड़ी के गहरीकरण से पहले लेनी होगी अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आसपास बैठे लोगों ने युवक की आवाज सुनी और तत्काल पुलिस और SDERF की टीम को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और SDERF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m