इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने प्यार के खातिर अपने ही पिता की षड्यंत्र के तहत हत्या करवा दी। हत्या और किसी ने नहीं बल्कि लड़की के आशिक ने की। इस हत्या को अंजाम देने के लिए बेटी ने पहले तो पिता को चाय में नींद दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। फिर प्रेमी को घर बुलवाकर पिता की बेरहमी से हत्या करा दी।
शक के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को पकड़ा
मामला पन्ना जिले के रमजुपुर गांव का है, जहां रहने वाले रामकेश यादव नाम के एक शख्स की लाश उसके ही घर के आंगन में 9 अप्रैल को खून से लथपथ हालत में पुलिस को मिली थी। रामकेश यादव की हत्या कुल्हाड़ी से वार की गई थी। पुलिस ने इस मामले में जांचु शुरू की तो पता चला की रामकेश की बेटी का पंचमपुर गांव के रहने वाले राजू डुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर राजू को हिरासत में लिया और पूछताछ की। राजू ने पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया।
मृतक को लग गई थी प्रेम प्रसंग की खबर
आरोपी राजू ने बताया कि रामकेश की बेटी और वो तीन साल से एक दूसरे को चाहते हैं। रामकेश को दोनों के रिश्तों के बारे में पता चल गया था और उसने बेटी की धमकी दी थी कि अगर वो राजू से मिली तो जान से मार देगा। जब ये बात युवती ने प्रेमी राजू को बताई तो दोनों ने मिलकर रामकेश की हत्या की प्लानिंग की। 8 अप्रैल को रात में युवती ने चाय में नींद की दवा मिलाकर अपने पिता को पिला दी। जब रामकेश बेहोश हो गया तो प्रेमी राजू को फोन कर घर पर बुला लिया। उसके घर पहुंचने पर प्रेमिका घर से बाहर चली गई और रात में ही उसने कुल्हाड़ी से वार कर रामकेश यादव की हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। साथ ही मृतक की बेटी रमाबाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें