इदरीश मोहम्मद, पन्ना. शाहनगर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पिता के ऊपर जादू-टोना कर मौत की नींद सुलाने के शक में बेटे ने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर उसके पास ने मर्डर वेपन कुल्हाड़ी जब्त कर लिया है.
दरअसल, घटना ग्राम तिदुनी की है. 13 मार्च को रामनरेश प्रजापति का शव उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हरवन सिंह को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने बाद उसने सारा सच उगल दिया. उसे शक था कि रामनरेश प्रजापती ने उसके पिता पर जादू-टोना किया, जिससे पिता की मौत गई.
इसे भी पढ़ें- ये पढ़ाई हो रही है? नशे में टल्ली होकर झूमते दिखे स्कूली छात्र, बीड़ी पीते बनाया VIdeo तो कर दी पिटाई
जब रामनरेश प्रजापति अपने निर्माणधीन मकान में सो रहा था. तभी उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें