इदरीश मोहम्मद, पन्ना। सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यूज’ पाने की चाहत में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पन्ना के वृहस्पति कुंड में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने दोस्त का हाथ पकड़कर हजारों फीट गहरे पानी के ऊपर झूलकर रील्स और सेल्फी लेता दिख रहा है। यह दृश्य देखकर नीचे खड़े लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
READ MORE: ये पानी का झरना नहीं, विदिशा का रेलवे स्टेशन है, ‘अमृत भारत स्टेशन’ की सामने आई हकीकत, पहली बारिश में ही हाल बेहाल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वृहस्पति कुंड के बिल्कुल किनारे, जहां से हजारों फीट नीचे गहरा पानी है, एक युवक अपने दोस्त का सहारा लेकर हवा में लटक रहा है। उसके दोस्त ने उसे कसकर पकड़ रखा है, जबकि वह खुद मोबाइल से अपना वीडियो बना रहा है और सेल्फी ले रहा है।
यह नज़ारा इतना खतरनाक है कि जरा सी चूक युवक की जान ले सकती थी। कुंड के नीचे मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। बतादें की हाल की ही में यहां तीन युवकों की डूबने की वजह से दर्दनाक मौत भी हो चुकी है। कलेक्टर ने उक्त स्थान पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध भी लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें