इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में जंगल में सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को बुरी तरह कीड़ों से खा लिया जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो गया। हैरान करने वाली बात यह थी कि उसके दोनों हाथ रस्सी से पीछे की तरफ बंधे हुए थे। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरी घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, स्थानीय लोगों ने पुलिस को विक्रमपुर के जंगल में लाश मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के थानों को सूचना देकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
युवक की संदिग्ध हालात में मौतः लापता विनोद वर्मा की लाश खेत में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं घटनास्थल की जांच और मृतक के हाथ बंधे होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल हत्या के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें