इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम पर कब्जाधारियों ने पथराव कर दिया. कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जबकि हमले में बुजडोलर ऑपरेटर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. इस मामले में पुलिस ने पथराव करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. शनिवार को नगर पालिका की टीम जगात चौकी के पास अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं ने बुलडोजर और टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. पथराव में ऑपरेटर जयपाल सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें- जूते-चप्पल की माला पहन कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, लगाई न्याय की गुहार, इस चीज से है परेशान      

ऑपरेटर का जिला अस्पतला में इलाज जारी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओपी, पुलिस सहित नगर पालिका के आला अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत करवाया. इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ शशि कपूर कड़पाले ने पथराव करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m