इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पवई जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरीराम चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसके पैर में तकलीफ होने पर जेल प्रशासन उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले पवई अस्पताल ले गया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला तेंदुआः करेंट लगने से मौत की आशंका, मौके पर पहुंचा वन अमला

बताया जा रहा है कि पन्ना लाते समय रास्ते में ही कैदी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, कैदी की मौत को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। 

धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या की कोशिश

जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल प्रशासनिक अमला पूरे मामले की जांच में जुट गया है। यह देखा जा रहा है कि कैदी को समय पर और उचित इलाज मिला था या नहीं, और क्या किसी प्रकार की लापरवाही मौत की वजह बनी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H