इदरीश मोहम्मद, पन्ना। शिक्षा के मंदिर में जब बच्चों को ज्ञान मिलना चाहिए, तब शिक्षक खुद आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। यह चौंकाने वाला मामला पन्ना जिले के जन शिक्षा केंद्र ककरहटी के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला रंजोरपूरवा का है। जहाँ एक शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते पकड़े गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE: 10 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला: दुकान से सामान लेकर लौट रही थी मासूम, घटना CCTV में कैद
वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक ओम प्रकाश यादव कक्षा में बच्चो को पढ़ाने के वजाय क्लास रूम में ही आराम फरमाते दिख रहे है। वहीं बच्चे स्कूल टाइम में इधर-उधर घूम रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों की क्लास में ही बिस्तर लगा हुआ है, जिस पर मास्टर जी आराम फरमा रहे हैं। जिसने पन्ना में भ्रष्ट सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।
READ MORE: शहडोल में आफत की बारिश: स्कूल परिसर बना तालाब, खतरे में मासूमों की जिंदगी, सड़कें नदी में तब्दील
वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पन्ना शिक्षा व्यवस्था की हालत क्या है। यह तस्वीरे सभी को विचलित कर रही है कि किस तरह सरकार जहां बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और मोटी वेतन इन शिक्षकों को दे रही है। मगर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लास रूम में ही आराम फरमा रहे है। स्थानीय लोगों की जागरूकता से यह मामला सामने आया। जब उन्होंने कैमरे पर बच्चों से बात की, तो बच्चों ने खुलकर बताया कि शिक्षक ओम प्रकाश यादव अक्सर स्कूल आते हैं, तो या तो सोते रहते हैं या फिर बिना किसी सूचना के स्कूल से भैंस चराने चले जाते है। बच्चों की इन बातों की पुष्टि स्कूल में मौजूद एक अन्य शिक्षिका ने भी की। वहीं बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी-कभी हस्ताक्षर करके अपनी भैंसो को भी चराने चले जाते है। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे इन बच्चो का भविष्य सुधरेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें