इदरीश मोहम्मद, पन्ना. जिले से चोरी की वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने एक मंदिर पर धावा बोल दिया और अष्टधातु, पीतल की मूर्तियां और देवी के श्रृंगार का सामना ले गए. जब सुबह पुजारी मंदिर के कपाट खोलने पहुंचे, तो मंदिर में रखी पेटियां से सामान गायब था. पुलिस ने पुजारी के शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर का है. मंदिर के पुजारी बलदेव तिवारी ने बताया कि करीब 4 लाख रुपये का सामना चुराया गया है. इस वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में एकत्र होकर इसकी निंदा की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद मामला: जांच एजेंसी की रडार में MP के 3 कारोबारी, CBI और SIT ने दिया नोटिस
इधर, स्थानीय निवासी स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने बताया कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि हमारी आस्था पर हमला है. संतोषी माता के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा है और इस तरह की घटना से सभी आहत हैं. उन्होंने इस वारदात के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े उठाए हैं. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ जा सके.
इसे भी पढ़ें- MP में बेटियां कितनी सेफ? फोन पर बात करते हुए अकेले सड़क पर घूस रही थी युवती, फिर मनचले जो किया…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें