इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश दुनिया में फेमस है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को रोमांचित करता है। यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है। मानसून सीजन के चलते सभी टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। लेकिन आज यानी 1 अक्टूबर से पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खोले गए और पहले दिन ही वन्य प्राणियों को निहारने टूरिस्ट पहुंचने लगे हैं। सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्ट को बधाई दी इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।

टाइगर का दीदार: एक अक्टूबर से खुल जाएंगे एमपी के सभी छह नेशनल पार्क, दशहरा-दिवाली की छुट्टियों में उठा सकते हैं लुत्फ

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन्य प्राणियों के रहवास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारियां की है। सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने टूरिस्ट का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया। उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा, क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है।  जिससे यहां आसानी से बाघो के दीदार हो जाते है। गेट में भीड़ देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो टूरिस्ट इस पल का इंतजार किए बैठे थे। 

जैसे ही इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ हुआ, बाघ देखने की उम्मीद से निकल पड़े बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे पहुंचे और बाघों का दीदार करने सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी पहुंचे। इसके साथ ही बरसात के बाद प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने वाले लोग भी आए। जो कई बार पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर चुके हैं। इसके साथ ही पार्क में पर्यटकों को घूमाकर अपनी रोजी-रोटी का प्रबंध करने के साथ  वन्य प्राणियों और जंगल की जानकारी देकर टूरिस्ट को घुमाने वाले गाइड भी उत्साहित दिखे। क्योंकि 3 महीने से पार्क बंद होने के कारण उनका काम बंद था। आज पुरुष और महिला गाइड पर्यटकों को लेकर भ्रमण करने गेट के अंदर गए। 

बेजुबान से बर्बरता: शख्स ने कुत्ते को पहले डंडों से पीटा, फिर स्कूटी से बांधकर घसीटा, देखें क्रूरता का दिल दहलाने वाला VIDEO

पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडल , हिनौता और अकोला तीन गेट है, जहां से टूरिस्ट भ्रमण के लिए प्रवेश करते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ मंडल में रही। यहां एक महीने की एडवांस बुकिंग हो गई है और आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थी इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व फुल हाउस हो गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m