
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक टाइगर फैमिली को दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सी ने घेर लिया। इतने सारे लोगों के शोर से बाघ का परिवार भी परेशान हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने बाघों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
बाघिन को देख लग गई गाड़ियों की लाइन
दरअसल, हाल ही में कुछ पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बाघिन अपने शावकों के साथ आराम करते हुए दिख गई। फिर क्या था, उनके दीदार करने और फोटो खींचने के लिए पर्यटक जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूके। एक-एक कर कई जिप्सी आ गई और उसमें सवार लगभग 25-30 लोगों ने उनकी फोटो खींचनी शुरू कर दी।
पर्यटकों ने ब्लॉक किया बाघिन का रास्ता
पर्यटकों की भीड़ देखकर बाघिन थोड़ा असहज हो गई और उठकर जाने लगी। लेकिन दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सी ने उनका रास्ता ब्लॉक कर दिया था। एक वक्त तो बाघिन पर्यटकों के करीब भी आ गया था जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते भी रहे लेकिन जान से ज्यादा चिंता उन्हें टाइगर फैमिली की अच्छी तस्वीर की थी।
क्षेत्र संचालक ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना टाइगर की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कार्रवाई की है। लापरवाही करने वाले गाइड सहित जिप्सी संचालक और ड्राइवर पर आर्थिक दंड लगा दिया है। उन्होंने कहा, “इस घटनाक्रम की AD मंडला से जांच कराई है। संबंधित जिप्सी चालक और गाइड पर कार्रवाई की है। साथ ही निश्चित समय के लिए गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी को RO मंडला ने बैठक कर समझाइश दी है कि वन्यप्राणियों के विचरण को अपने पर्यटन के लिए बाधित न किया जाए।”
बघीरा एप के बारे में दी जानकारी
उन्होंने बघीरा एप के बारे में बताया कि “हर गाइड को मोबाइल से संचालित करने के लिए दिया जाता है जब उनकी बारी पर्यटन जोन में जाने के लिए आता है। इसमें भी लगातार गलतियां करने और पर्यटन नियम का उल्लंघन करने वाले गाइड और वाहन चालकों को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया जाता है।”
पर्यटकों से की अपील
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व का पर्यटन व्यवस्थित और नियमानुसार किया जाए। उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है कि बाघ या वन्यप्राणियों को देखकर उत्तेजना में मचाएं और पर्यटन का लुत्फ़ उठाएं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें