इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व, जो देश दुनिया में बाघो की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। यहां एक सैकड़ा से अधिक बाघ हो चुके है। यही कारण है कि पन्ना के अमानगंज मुख्य मार्ग पर आए दिन लोगों को बाघ और अन्य वन्यजीवों का दीदार होना आम हो चुका है। यह मार्ग वन्यजीवों के रहवास के लिए जितना सुगम है, उतना ही ख़तरनाक भी है।
READ MORE: International Cheetah Day: कूनो के जंगल में आजाद हुए, ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटकों की भी हुई मौज, अब कर सकेंगे दीदार
दो दिन पूर्व दिन में राहगीरों को रमपुरा बेरियल के पास बाघ दिखा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं बीती रात भी एक साथ दो बाघों का इसी मार्ग में रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्षेत्र में बाघ के साथ कई वन्यजीवों के दीदार आम है। जिस तरह से वीडियो में बाघ को कार से खदेड़ा जा रहा है, यह एक सवाल भी खड़ा करता है कि इन कार चालकों के द्वारा बाघ को वीडियो के चक्कर में खदेड़ा जा रहा है, जो बाघों के लिए और निकलने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
14 नवम्बर 2020 को वयस्क बाघिन की सड़क हादसे में हुई थी मौत
बता दें कि इस मार्ग में 14 नवम्बर 2020 को वयस्क बाघिन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। चार साल बीत जाने के बाद भी वाहन चालकों का कोई सुराग नहीं लगा। सड़क हादसे से बाघिन की मौत पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े किए थे। इसी मार्ग में कुछ दिनों बाद एक और वयस्क बाघ का शव मिला था, जिसका भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
हाल ही में आए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह बाघ के क़रीब कार खड़ी कर दी गई है। इस प्रकार की लापरवाही बाघों के लिए घातक हो सकती है। बाघों की सुरक्षा के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन को इंतजाम करना चाहिए। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। वहीं इस मामले में PTR के फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा बाघों की सतत निगरानी की जा रही है। हालांकि बाघ के इतने पास वाहन को ले जाना और उसे खदेड़ने को उनके द्वारा भी गलत बताया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक