इदरीश मोहम्मद, पन्ना। Panna Wife Beat Husband Badly: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद से हर पति खौफजदा है। यूपी, बेंगलुरु, एमपी से आए दिन पतियों की प्रताड़ना के कई किस्से सामने आने लगे हैं। कई पत्नियों ने तो ‘ड्रम कांड’ को हथियार बना लिया और अपने पति को इसी तरह मारने की धमकी देने लगी हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के पन्ना से पत्नी की दरिंदगी का ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद आप सभी की रूह कांप उठेगी।
पति को लात मारते हुए कैमरे में कैद हुई पत्नी
दरअसल, पन्ना के अजयगढ का रहने वाला पीड़ित लोकेश मांझी ने आज पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। उसने पुलिस को कंपकंपाते हाथों से सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें उसकी पत्नी हर्षिता उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह महिला ने अपने पति का टीशर्ट पकड़ा और उस पर थप्पड़ बरसाए। यही नहीं, उसके चेहरे पर बुरी तरह लात भी मारी।
शादी के बाद बदले पत्नी के तेवर
30 वर्षीय लोकेश रेलवे में पदस्थ है। सतना में वह लोको पायलट है और वहीं के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। जून 2023 में उसकी शादी हर्षिता रैकवार से पूरी रीति-रिवाज से हुआ था। पीड़ित ने बताया कि, “वह गरीब घर की लड़की थी, इसलिए मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया। बदले में कोई दहेज भी नहीं लिया। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी के तेवर बदल गए। अपनी मां, भाई के साथ मिलकर मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।”
पीड़ित बोला- झूठे केस में जेल भिजवाने की देती है धमकी
युवक ने बताया कि “हर्षिता मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों को न घर आने देती थी और न ही उनसे मिलने देती थी। मेरी बहन की शादी है लेकिन उससे मिलने से भी मना करती है। आए दिन मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करती है। कुछ बोलने पर धमकी देती है कि वह उसे झूठे केस में फंसा देगी और पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी। मेरा बैंक अकाउंट चेक किया जाता है। साथ ही जाहिं जाने पर वीडियो कॉल कर परेशान करती है। वह मच्छर मारने की दवा भी पी चुकी है।”
पत्नी की प्रताड़ना जग जाहिर करने कमरे में लगाया हिडन कैमरा
युवक ने पत्नी का असली चेहरा बाहर लाने के लिए कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया। बीते 20 मार्च को दोपहर 12 बजे पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुला लिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। पूरी वारदात घर में लगे कैमरे में कैद हो गई।
युवक ने सभी के खिलाफ सतना के पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवक ने कहा है कि वह पत्नी की हरकतों से इतना घबरा गया है कि अब उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है। साथ ही एसपी से शिकायत कर कहा है कि अगर पत्नी कोई कदम उठाती है तो इसकी जिम्मेदार वह खुद और उसके परिवार वाले होंगे।

युवक ने SP को सौंपा पत्नी की बेरहमी का सबूत
इस घटना पर एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने कहा, “मेरे पास युवक शिकायत लेकर आया था जिसमें उसने पत्नी का वीडियो पेश किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी बेरहमी से पति को पीट रही है लेकिन पति कुछ नहीं कर रहा है। महिला सामान फेंकते हुए और टीवी तोड़ते हुए दिख रही है। महिला के खिलाफ सतना में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पन्ना में आकर रह रहा है। उसे आशंका थी कि वह यहां आकर भी कोई बखेड़ा न करे। इसलिए उसने एक शिकायती पत्र दिया है।”

एसपी की अपील- आत्महत्या की कोशिश न करें पति
उन्होंने कहा कि “इस तरह के मामले आने पर कोई भी पति आत्महत्या की कोशिश ना करें। अगर आपके पास ऐसा कुछ होता है तो सबसे अच्छा है कि आप इसके सबूत इकट्ठे करें। कुछ कदम उठाने से पहले लीगल एजेंसी से बात करें और सही फोरम में सबूतों को पेश करें।”

पत्नी के जुल्म से पति परेशान: आंख में आंसू लिए बयां किया दर्द
जबलपुर में एक शख्स ने रोते हुए वीडियो बनाया। इसमें अपनी पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद वह गायब हो गया। अधारताल थाना क्षेत्र के निर्भय नगर के रहने वाले आनंद दुबे ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदखुशी की धमकी दी है। आनंद ने पत्नी पर लगाया मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘शरीर के टुकड़े कर ड्रम में डाल दूंगी’
ग्वालियर में लव मैरिज करने वाले युवक को उसकी पत्नी ने धमकी दी है। उसने कहा है कि वह तलाक लेने के लिए या तो 5 लाख रुपए दे नहीं तो शरीर के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट डलवा देगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें