इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है और आए दिन लापरवाहियों की वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर देखने को मिला। जहां प्रसव के बाद अधिक खून निकलने से महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि महिला दर्द से चिल्लाती रही और स्टॉप नर्सें सोती रहीं। हालांकि घटना के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही हैं।
READ MORE: रिश्ते हुए शर्मसार: जीजा ने लूटी नाबालिग साली की अस्मत, कुछ दिन बाद होनी थी बड़ी बहन से शादी
प्रसव के बाद से ही महिला को हो रही थी ब्लीडिंग
जानकारी के अनुसार देवगांव निवासी चेतना सिंह लोध पति वीरभान लोध उम्र 28 वर्ष अपने परिजनों व आशा कार्यकर्ता के साथ 20 अप्रैल को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ आई थी। जहां अधिक प्रसव पीड़ा होने के बाद बार-बार कहने के बाद भी मौजूद स्टाफ नर्स के द्वारा महिला का प्रसव सुबह लगभग 3 बजे कराया गया। प्रसव के बाद से ही महिला को लगातार ब्लीडिंग होने लगी। महिला की हालत बिगड़ने और परिजनों के काफी कहने के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
READ MORE: अवैध संबंध के चलते काट डाला प्राइवेट पार्ट: महिला मित्र से मिलने पहुंचा शख्स, 6 लोगों ने पकड़कर पीटा और फिर…
सीएमएचओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला अस्पताल पहुंचने के बाद महिला को रीवा के लिए रेफर किया गया, पर पन्ना से निकलते ही रास्ते में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन वापस अजयगढ़ लौटे। जहां पर महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला की मौत के बाद परिजनों में स्टाफ नर्सों के प्रति आक्रोश है और वह दोषियों पर कार्रवाई की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।हालांकि घटना के बाद सीएमएचओ डॉ एसके त्रिपाठी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें