इदरीश मोहम्मद, पन्ना. शादी की खुशियां उस वक्त मातम बदल गई, जब भाई की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 से अधिक बच्चे घायल, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

यह घटना पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर स्थित जमुनहाई मोड ढाबा के पास की है. बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय ईश्वर सिंह अपने भाई की शादी का कार्ड बांटकर वापस घर की ओर लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईश्वर की घटनास्थल पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग ने ले ली जान: गोली लगने से बच्चे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि वाहन चालक को पकड़ा जा सकें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H