राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त (शनिवार) को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)  में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल मुकाबले में 211.1 अंक हासिल किए। इस तरह भारत को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पांचवां मेडल मिला।  

भोपाल में “विमुक्त दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन: कहा- थानों से हटेगी विमुक्त समाज के अपराधियों की लिस्ट

सीएम मोहन ने दी बधाई 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रुबीना को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपकी जीत का यह क्रम निरंतर चलता रहे और आप इसी तरह देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी गौरवान्वित करती रहें।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m