शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के प्रतिभागियों और कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की मन की बात सुनी। कार्यक्रम श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- जल संरक्षण के लिए पीएम मोदी अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं। बच्चों को भी समर में जल संरक्षण सिखाने की बात पीएम मोदी ने की है। खेलो इंडिया और टेस्टाइल वेस्ट के बारे में भी पीएम मोदी ने चर्चा की। पीएम मोदी ने चैत्र पर्व की बधाई दी है। मोदी ने छिंदवाड़ा के महुआ का भी जिक्र किया।

मन की बात बहुत ही प्रेरणादायक

फ्यूचर फोर्स ऐसा अभियान है जिसमें वो जुड़ रहे जिनका राजनीति में कोई नहीं रहा है। सभी प्रकार के इंटेक्चुअल से बात हुई है। 125 लोगों को सिलेक्ट किया गया है। लोकसभा और एक्सपर्ट के साथ हम बात कराएंगे। दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- मन की बात आशावादी प्रोग्राम है। आज का मन की बात बहुत ही प्रेरणादायक भी था। पीएम मोदी ने समर वेकेशन कैसे व्यतीत करें यह बताया। महुआ जर्नी के बारे भी पीएम मोदी ने बताया। उन्होंने कृष्ण और कमल का जिक्र भी किया। युवा साथियों से आग्रह है की हर संडे को आधा घंटा समय निकालकर मन की बात अवश्य सुनिए। इस प्रोग्राम से उत्साहवर्धन भी होगा।

भाग्य विधाता की भूमिका निभाने के लिए तत्पर

आई एम बीजेपी फ्यूचर्स फोर्स बूट कैंप को लेकर बांसुरी स्वराज ने कहा कि-पीएम मोदी लाल किले से संकल्प लिया था, 1 लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने दो दिवसीय बूट प्रोग्राम का आयोजन किया है। भोपाल आकर यंग प्रोफेशनल के साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिल रहा है। थोड़ा अनुभव यंग प्रोफेशनल से सीख रही हूं थोड़े अनुभव साझा कर रही हूं। देश का युवा पीएम मोदी आवाह्नन पर इसके नीति निर्माण और राष्ट्र के भाग्य विधाता की भूमिका निभाने के लिए तत्पर है।

77iu6rv_bjp-flag_625x300_20_October_23

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H