अजयारविंद नामदेव, शहडोल। लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही मजदूरों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे 15 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के जंगल के पास की की है. जहां यूपी के लखनऊ से शहडोल होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर जा रही भोरमदेव ट्रैवल्स की यात्री बस जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में अधिक यात्री सवार थे.

बस पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका उपचार जारी है. बस पलटने की जानकारी लगते ही सिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया की मजदूरों को लेकर लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही एक यात्री बस मिठौरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बस के दस्तावेज़ की पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए की मौत: संदिग्ध हालत में मिला शव, जताई जा रही ये आशंका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m