शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश से रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है। आज (15 जुलाई) से 200 ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेंगे। इनमें शताब्दी, वंदे भारत, भोपाल एक्सप्रेस समेत 200 ट्रेन शामिल है। अब यात्री पहले जानकारी मिलने से विकल्प तलाश कर यात्रा कर सकेंगे। अभी 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होता था।

15 जुलाई महाकाल भस्म आरती: ड्रायफ्रूट और आभूषणों से बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार,

दरअसल भोपाल मंडल सहित पश्चिम मध्य रेलवे में 16 जुलाई से आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी हो जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे में अब ट्रेन के प्रस्थान समय से आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी किया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने टिकट की कन्फर्मेशन स्थिति के बारे में पहले से पता चल सकेगा।

MP में बारिश का कहर जारी: कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर

इस नए नियम से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बनाने में मदद मिलेगी। नई व्यवस्था से यात्रियों को पहले से टिकट कन्फर्म या नहीं पता चल सकेगा। ट्रेनों की आरक्षण सूची 15-16 जुलाई की रात 12 बजे जारी हो जाएगी। वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।

पालिका अधिकारी निलंबित: अनियमितता और उदासीनता पर प्रशासन ने की कार्रवाई, तालाब में डूबने से 3 बच्चियों

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H