हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यात्रियों की सुरक्षा से खुला खिलवाड़ हो रहा है। नेहरू पार्क रेलवे स्टेशन के पास से एक सीधा रास्ता प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक जाता है, जहां से आउटसाइड कंपनी द्वारा भेजा गया ठेके का माल सीधे ट्रेनों में लोड किया जा रहा है। गुप्त सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन में ‘कॉपर’ जैसे कीमती धातु को ‘धातु’ या अन्य सामान्य नामों से बिल्टी पर चढ़ाया जाता है, जिससे ना तो जीएसटी विभाग को इसकी जानकारी लगती है और ना ही आरपीएफ व जीआरपी को भनक लगती है। इस तरह प्रतिदिन लाखों रुपये की जीएसटी चोरी की आशंका है।

READ MORE: बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर विवाद: युवक ने की जमकर मारपीट, पंप कर्मचारी का दांत टूटा

इससे पहले भी कई बार रेलवे की लापरवाही उजागर हो चुकी है। एक मामले में लिथियम बैटरियां नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रेन से भेजी जा रही थीं, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब सवाल उठता है कि जब प्लेटफॉर्म नंबर 1 से बिना जांच के भारी माल सीधे ट्रेनों में लोड किया जा रहा है, तो यात्रियों की सुरक्षा की कौन जिम्मेदारी लेगा? यह माल किसका है? क्या इसमें कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री तो नहीं? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्सल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है, जिसमें ‘धातु’ जैसे भ्रमित करने वाले शब्दों के बजाय सामग्री की स्पष्ट जानकारी बिल्टी पर लिखने की मांग की गई है। इससे पहले भी ‘धातु’ के नाम पर कॉपर भेजा जा चुका है।

READ MORE: पहले टक्कर मारी, फिर सिर कुचला: नाबालिग ने डेढ़ साल के मासूम पर चढ़ाई कार, Video देख सिहर उठेंगे  

सूत्रों के मुताबिक श्याम माहेश्वरी के जरिए ललित गोयल. नवीन तलवार, सौर्य माहेश्वरी और अंकित जिंदल माल दिल्ली भेज रहे है। सूत्रों का कहना है कि जीएसटी के बड़े अफसरों को जानकारी नहीं है, लेकिन फिल्ड के अफसर मिले हुए है। रेलवे अधिकारियों से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने केवल समय-समय पर चेकिंग होने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H