परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज कराने गई एक युवती के साथ कथित रूप से नर्सों द्वारा झूमा-झपटी व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर कलेक्टर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पीड़िता ने कुछ सेकेंड का वीडियो भी सौंपा है, जिसमें नर्स उसे मारने की बात कहती हुई सुनाई दे रही है। युवती ने नर्सों पर उसे धक्का देकर बाहर निकालने का भी आरोप लगाया है।
READ MORE: गर्ल्स कॉलेज में लैब अटेंडर की अश्लील हरकत: छात्रा के साथ लिपलॉक करते CCTV में कैद, एक साल पहले हुई थी अनुकंपा नियुक्ति
बोतल चढ़ाने की बात पर भड़क उठी नर्स
शिकायत में सानिया नाम की युवती ने बताया कि वह जिला अस्पताल शिवपुरी इलाज के लिए पहुंची। वहां पर्चा बनवाकर जब वह डॉक्टर से मिली, तो डॉक्टर ने उसे महिला मेडिकल वार्ड में भेजा। यहां महिला वार्ड में मौजूद नर्स ने उसके हाथ में बेरुला लगाकर इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद जब सानिया ने नर्स से बोतल चढ़ाने को कहा, तो नर्स भड़क गई। आरोप है कि वहीं मौजूद एक अन्य नर्स के साथ मिलकर दोनों ने सानिया से झूमा-झपटी की और उसे वार्ड से बाहर निकालने की बात कहने लगीं। इसके बाद उसके हाथ से बेरुला निकाल दिया गया, जिससे उसके हाथ से खून बहने लगा।
READ MORE: घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की हत्याः तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट, घटिया के नीचे बहा था खून
युवती का छीना मोबाइल
वहीं जब सानिया ने घटना का वीडियो बनानी चाही, तो नर्सों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का देकर बाहर कर दिया। इसके बाद पीड़िता को बिना उपचार कराए बिना ही जिला अस्पताल से लौटना पड़ा। पीड़िता ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन मीडिया से पल्ला झाड़ता नजर आया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें