धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह ने फरियादी सर्वेश यादव से जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के एवज मे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। 

डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पुराना नौकर ही निकला मां-बेटी का हत्यारा, साथियों के साथ मिलकर सुलाई मौत की नींद, सामने आई चौंकाने वाली वजह

लोकायुक्त टीम ने आज पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह को 8 हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी फरियादी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप मे पहले ही 2 हजार ले चुका था। फरियादी सर्वेश ने रिश्वत की पहली किस्त 2 हजार रुपए पटवारी को 14 अक्टूबर को थी दी थी। आज दूसरी किस्त के 8 हजार रुपए लेने खुद पटवारी फरियादी के घर पहुंचा था। जहां लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। 

शादीशुदा पुलिस आरक्षक पर लगा दूसरा विवाह करने का आरोप, पहली पत्नी ने आला अधिकारियों से की शिकायत

वहीं आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त टीम पटवारी को सिटी कोतवाली थानें लेकर पहुंची। लोकायुक्त टीम के DSP कवींद्र सिंह चौहान,DSP बृजमोहन नरवरिया ने भिंड पहुंचकर यह प्रभावी कार्रवाई की है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m