कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने अशोकनगर में सीएम के भाषण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मोहन यादव जी ने कल जिन शब्दों का उपयोग किया वो शब्द एक मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को गिराते हैं। आए दिन हमारे मुख्यमंत्री की शब्दावली उनके व्यक्तित्व को आंख दिखा रही है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं, ये चप्पल, जूतों, चोरी, नशे की भाषा आपको शोभा नहीं देती, आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए पद की गरिमा रखना आपका दायित्व है।

आप तीन साल मुख्यमंत्री रहो

कहा- हमें पता है कि आप जो वादे किए है वो पूरे नहीं कर पाओगे। हमें ये भी पता है कि बीजेपी के अंदर आपके खिलाफ आपको हटाने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। आप तीन साल मुख्यमंत्री रहो हम अच्छे और सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं। हमें जनता ने दायित्व दिया है वो बातें करें जो अपने कही और की नहीं जो आपने कहा और किया नहीं। वो वादे किसान के हों, चाहे बहिनों के हों चाहे हमारे युवाओं के हों अलग अलग प्रकार के घोषणा पत्र, वचन पत्र, मोदी गारंटी इसका पालन करवाने के लिए आपको मजबूर करना हमारा दायित्व है। विपक्ष का दायित्व है अभी आपने कल जो बयान दिया ये बयान एक मुख्यमंत्री नहीं दे सकता है

गरबा की प्रैक्टिस कर रही युवती का अपहरणः बंदूक लहराकर उठा ले गए बदमाश, वारदात CCTV में कैद

ये एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती

मैं मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह करना चाहता हूं की आप बहिनों का सम्मान करना चाहते हैं धन्यवाद आपको हम भी बहिनों का सम्मान करना चाहते हैं। 3 हजार रुपए लाडली बहिनों का जो वचन दिया था वह पूरा करो। आप 12 सौ दे रहे हो 18 सौ की चोरी कर रहे हो। बहिनों का सम्मान तब होगा, जब 3 हजार रुपए लाडली बहिन को देना आप चालू कर देंगे। ये चप्पल जूते की भाषा बंद करो, ये एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। ग्वालियर में बीजेपी की गुटबाजी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी खंड खंड में है। 2028 के चुनाव का आगाज जिस दिन होगा उस दिन सूपड़ा साफ हो जाएगा।

CM डॉ. मोहन ने पितृ-मोक्ष अमावस्या पर पितरों को किया नमन: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर प्रदेशवासियों को

राहुल गांधी वोट के अधिकार की बात कर रहे

ग्वालियर में जेन-Z को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान को बीजेपी द्वारा भड़काने वाला बताए जाने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले भारतीय जनता पार्टी अपना पाप छुपाना चाह रहे है। देश में 2014 में नरेंद्र मोदी ने जो देश के सामने नैरेटिव बनाया था रोजगार का, अर्थव्यवस्था का, किसानों के नियम का, गरीबी हटाने का, भ्रष्टाचार मिटाने का, कुछ भी पूरा हुआ। अभी राहुल गांधी वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं। काम कुछ नहीं करेंगे और चोरी से सरकार बनाएंगे।

मध्यप्रदेश में सस्ती होगी बिजली: 25 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, हर महीने इतने रुपये की होगी बचत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H