राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि- इससे पहले नर्मदा किनारे शराबबंदी का फैसला लिया गया था, लेकिन नर्मदा किनारे एक गांव नहीं है जहां पर अवैध या वैध शराब नहीं बिक रही हो। धार्मिक नगरियों में यदि शराब बंद करना था तो सबसे पहले उज्जैन में करते।

सौरभ शर्मा और उसकी डायरी का अस्तित्व खतरे में

RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने कहा कि- सौरभ शर्मा डायरी के पन्ने पब्लिक डोमिंग में हैं।
पब्लिक डोमिंग में जो पन्ने आए वह एजेंसियां बताएं कि यह सही है या गलत। दूसरा हमने कहा है कि डायरी है, यदि डायरी है तो कहां है, पब्लिक डोमिंग में आनी चाहिए। कहा कि- सौरभ शर्मा और उसकी डायरी का अस्तित्व दोनों खतरे में है। हमें खतरा है कि सौरभ शर्मा की कही हत्या ना हो जाए, क्योंकि उसके पास राज है भारतीय जनता पार्टी के और सरकार के। यह जो करप्शन 25000 करोड़ से ज्यादा है। सारे परिवहन मंत्री, सारे अधिकारी, बीजेपी का संगठन सब लोग इससे जुड़े हुए हैं।
सौरभ शर्मा जल्दी से जल्दी पब्लिक डोमिंग में आना चाहिए।

4 संतान पैदा करने वालों को मिलेगा एक लाख का इनामः परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने की

फिल्म देखने विधानसभा पहुंचे दिग्विजयः बोले- जंगल सत्याग्रह आदिवासियों के संघर्ष की कहानी, मुझे न पंडित,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m