रेणु अग्रवाल, धार। बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक अपराध के मामले में सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिर धार जिले से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर महिलाएं फरार हो गई। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मामला धार जिले के बगड़ी कस्बे में दीगोड़ा ज्वेलर्स का है। जहां दो महिलाएं दुकान में सोने की ज्वेलरी लेने के बहाने से आईं। फिर मौका मिलते ही चालाकी से व्यापारी को चकमा देकर करीब 50 हजार रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गई। व्यापारी ने बताया कि, महिलाओं ने कुछ देर तक गहने देखें फिर पसंद नहीं आने पर चली गई। चोरी का पता चलते ही उन्होंने सीसीटीबी देख तो उसमें महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए देखी जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि, यह महिलाएं बगड़ी के अलावा नालछा और घाटाबिल्लोद की ज्वेलर्स की दुकानों पर भी गई थी। लेकिन वहां वारदात को अंजाम नहीं दे पाई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से दोनों आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें