
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर नगर निगम, जो स्वच्छता में देशभर में नंबर वन है, अब अपने अधिकारियों और ड्राइवरों की आरामतलबी को लेकर सवालों में घिर गया है। मामला इंदौर के AICTSL ऑफिस का है, जहां नगर निगम के बड़े अधिकारी स्वच्छता को लेकर बैठक कर रहे थे। वहीं बाहर खड़ी सरकारी गाड़ियों में कुछ और ही नजारा देखने को मिला। Lalluram.com के कैमरे ने एक चौंकाने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें नगर निगम के अपर आयुक्त की गाड़ी का इंजन चालू था, AC चल रहा था, और अंदर ड्राइवर आराम फरमा रहा था। इतना ही नहीं, जब पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया, तब भी ड्राइवर गहरी नींद में था और उसे भनक तक नहीं लगी।
READ MORE: सड़क दुर्घटना मामले में कोर्ट का बड़ा फैसलाः मृतक की पत्नी को 25 लाख और दूसरे मृतक के मां-बाप को 16 लाख देने के आदेश, दो घायलों के लिए 10 लाख मंजूर
जनता के पैसों पर आराम!
नगर निगम जनता के टैक्स के पैसों से अपनी गाड़ियों में डीजल भरवाता है, और ये गाड़ियां प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाती हैं। लेकिन अधिकारियों की गाड़ियां सिर्फ उनके आने-जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ड्राइवरों के आरामगाह के रूप में भी इस्तेमाल हो रही हैं। हर महीने हजारों रुपए का डीजल इन गाड़ियों में खर्च होता है, लेकिन उसका कितना सही इस्तेमाल हो रहा है, ये वीडियो खुद बयां कर रहा है।
READ MORE: ‘तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो’…, ऐसा क्या किया इमरती देवी ने की सहम गई महिला TI, Video वायरल
अधिकारियों ने फोन नहीं किया रिसीव
बताया जा रहा है कि गाड़ी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा की है। लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने तीन बार उन्हें कॉल किया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद इंदौर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को भी तीन बार फोन लगाकर बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। अब सवाल यह है कि आखिर जनता के पैसों की बर्बादी कब रुकेगी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें