अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित बीजेपी नेता सहित कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर किया. साथ ही पत्थर से हमला कर दिए. जिससे ड्राइवर की मौत हो गई. इस मामले में बुढ़ार पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी चचाई पुलिस को सौंप दी है.

बताया जा रहा कि चचाई थाना क्षेत्र के कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के मेन गेट के सामने ट्रक खड़ा करने को लेकर बिहार के रहने वाले ड्राइवर एल ब्रजराज सिंह से कथित बीपेजी नेता सहित अन्य लोगों से विवाद हो गया. जिस पर कथित नेता और लोगों ने ड्राइवर के साथ सामूहिक मारपीट करते हुए पत्थर से हमला कर दिया. जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है…’, हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, फिर कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

इस घटना नाराज ट्रक ड्राइवर सहित ट्रांसपोर्टरों ने विरोध करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. मामले को तूल पकड़ता देख बुढ़ार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी चचाई पुलिस को सौंप दी है. इस मामले में रसूखदार नेता का नाम आते ही पुलिस लीपापोती करने के आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- SP ऑफिस में महिला ने खाया जहर, सरपंच के इस आरोप से हुई थी आहत, जानिए क्या है पूरा मामला

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी इरशाद मंसूरी का कहना है कि मॉब लिंचिंग जैसा कोई मामला नहीं है. अज्ञात के मारपीट करने पर ड्राइवर की मौत हुई है. इस पर जांच चल रही है. पीएम रिपोर्ट मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m