इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले के पवई विधानसभा के ग्राम पंचायत पटोरी में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाल रखा है. क्योंकि वहां किसी रहस्यमय बीमारी के फैलने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक गांव में 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिनमें तीन बच्चे तो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं अभी कुछ अन्य लोग भी इसकी चपेट में हैं. जिनका उपचार जारी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्राम में अपनी नजर बनाए हुए है.

बता दें कि गांव में कुछ दिनों से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी. जिसके चलते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती करवाया गया था. वहीं बीमारी से 4 बच्चों की मौत हो गई थी और एक अन्य बच्चे की भी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. एसके त्रिपाठी ने की है.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री जी… ये कैसी व्यवस्था! घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, 12 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन ?

हालांकि, सीएमएचओ ने बताया कि एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत असामान्य तरीके से हुई है. क्योंकि उन्हें पहले से उल्टी-दस्त की शिकायत नहीं थी. बल्कि पैरों में दर्द, घबराहट, बैचेनी की शिकायत थी और 4 से 5 घंटो के अंदर ही तीनों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उल्टी-दस्त और कुछ को घबराहट-बेचैनी की शिकायत है. जिनका उपचार जारी है.

इसे भी पढ़ें- जलेबी को लेकर जंग: दो पक्षों में जमकर चले लात और घूंसे, थाने तक पहुंचा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m