पवन राय, मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में अब आसमानी आफत के चलते लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. आलम यह है कि नर्मदा नदी समेत कई नदी नाले उफान पर हैं. लोगों के घरों में पानी भर चुका है. घर के बाहर कहीं बच्चे पानी में नाव चलाते दिखाई दे रहे हैं तो, कहीं आवागमन मार्ग पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है.

जिले के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें देखा गया कि बाढ़ की वजह से गणेश उत्सव के पंडाल भी डूब चुके हैं. वहीं पंडाल के सामने लोग ढोल बाजों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. बारिश के दौर में ये अनोखा नजारा जिले के रंगरेज घाट में घुटने तक पानी दिखाई दे रहा है. यहां पर विराजे भगवान श्री गणेश जी के पंडाल में भी पूरा पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.

कलेक्टर-एसपी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इधर, बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक अमला घरों को खाली करने में जुटा हुआ है. साथ ही खतरे वाले इलाकों में न जाने की हिदायत भी दी है. खतरे वाले इलाकों में होमगार्ड की टीम को भी तैनात किया गया है. वहीं बाढ़ के हालात जानने के लिए मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी रजत सकलेचा ऩे नर्मदा के घाटों का भ्रमण किया.

सपेरों की ऐसी बर्बरता: सांपों के दांत तोड़े… चिपका दिया फेवीक्विक से मुंह, सर्प प्रेमियों ने कराया मुक्त

अधिकारियों खाली कराया बस्ती

अधिकारियों ने कहा कि निचली बस्तियों जहां पानी भरने की संभावना है, उन बस्तियों को खाली करवा दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह होमगार्ड एसडीईआरएफ और गोताखोरों को तैनात कर दिया गया है. कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी थी, उन्हें निकाल लिया गया है. सख्त हिदायद दी गई है कि पुल पर पानी होने की स्थिति मे लोग वाहन से पैदल पार ना करें. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा कर लिए गए हैं.

कमर तक पानी और कंधे पर आदिवासी की अर्थी, मानवता को शर्मसार करता ये Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m