इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में कोबरा प्रजाति की नागिन अचानक सामने आ गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सर्पमित्र को मौके पर बुलाया। वहीं जब उसका रेस्क्यू शुरू किया तो नागिन आक्रोशित हो गई, और रेस्क्यू उपकरण पर तेजी से फन के वार करने लगी। कई घंटों की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया।
पोस्टर और पॉलिटिक्स: ‘गद्दार’ वाले पोस्टर पर दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- गद्दारों को पहचानों
मामला खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक के खिराला गांव का है। जहां एक घर में कोबरा प्रजाति की नागिन देखी गई। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने सर्पमित्र को मौके पर बुलाया। जब उसने रेस्क्यू करना शुरू किया तो नागिन आक्रोशित हो गई, और रेस्क्यू उपकरण पर तेजी से फन मार दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान नागिन का रेस्क्यू देखने मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई ।
खिराला गांव में देवेंद्र गोलकर के मकान के भीतर कोबरा प्रजाति की सवा हाथ लंबी नागिन नजर आई। आसपास के लोगों ने बर्तन बजाए तो वह तेजी से घर के बाहर निकलकर पौधे के पास ईंटों के बीच जाकर बैठ गई। सर्पमित्र शेख मुबारिक को इसकी सूचना दी गई। नागिन का आक्रोश देख प्रत्यक्षदर्शियों के पसीने छूट गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें