
तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में निर्माण के चक्कर में लोगों की गृहस्थी उजड़ने पर आ गई है। जिले के मनटोलवा गांव में रीवा नहर शाखा परियोजना के तहत नहर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की गृहस्थी खतरे में पड़ गई है। ठेकेदार कंपनी द्वारा मानकों के विपरीत ब्लास्टिंग किए जाने से कई घरों में दरारें आ गई हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
क्या है पूरा माजरा
जानकारी के अनुसार नर्मदा घाटी विकास परियोजना के तहत नहर निर्माण के लिए कंपनी को ब्लास्टिंग की अनुमति प्राप्त है। लेकिन ठेकेदार बिना किसी सुरक्षा उपाय के मनमाने ढंग से ब्लास्ट कर रहे हैं। जिसके कारण रामकेश रावत, अंबिका प्रसाद समेत कई ग्रामीणों के घरों की छतों में दरारें आ गई हैं। इतना ही नहीं दीवारें भी टूट रही हैं और पिलर की कांक्रीट तक निकलने लगी है। ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि ब्लास्टिंग की ताकत को कम किया जाए ताकि घरों को और अधिक नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने अपने घरों के मरम्मत के खर्च को पूरा करने के लिए मुआवजे की भी मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि, जब भी कंपनी ब्लास्ट करती है तो उन्हें अपना घर खाली करना पड़ना है। उन्होंने बताया कि, ब्लास्ट इतना तेज होता है कि उसके झटके कई मीटर दूर तक महससू होते हैं। ऐसे में कोई हादसा न हो इसके लिए घर से बाहर निकल जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, कई लोगों को तो बिना मुआवजा दिए ही काम शुरू कर दिया।
वहीं नर्मदा घाटी विकास परियोजना के तहत की जा रही ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्लास्टिंग की क्षमता को इस तरह से नियंत्रित किया जाता है कि चट्टानें टूटने के बजाय सुरक्षित रूप से विस्फोटित हों। ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीणों को सुरक्षा के लिहाज से लगभग दो सौ मीटर दूर रखा जाता है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने ब्लास्टिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए नर्मदा घाटी विकास के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ब्लास्टिंग के लिए दी गई अनुमति के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रक्रिया सही ढंग से पालन की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें