भोपाल। तेल कंपनियों ने डीजल पेट्रोल के दाम में भारी बढ़त का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई, जिसके चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरो में पेट्रोल शतक पार कर गया.
प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार सामान्य पेट्रोल के दाम 100.08 पैसे प्रति लीटर के पार हो गया. वहीं ग्वालियर में पेट्रोल 99.76 रूपए से बढ़कर 100.02 रूपए लीटर हो गया. जबकि जबलपुर में पहली बार पेट्रोल के दाम 100.16 रूपए प्रति लीटर हो गया. इंदौर की बात करें तो 100.17 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल का दाम पहुंच गया.
इसी तरह प्रदेश के शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार हो गया. यह चार मई के बाद से कीमतों में छठी बढ़ोत्तरी हुई है.
इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया.
प्रदेश में डीजल- पेट्रोल के दाम कुछ इस तरह से हैं-
भोपालः पेट्रोल- 100.08 पैसे/ली., डीजल- 90.95 रूपए
ग्वालियरः 100.02 पैसे/ली., डीजल- 90.64 रूपए
जबलपुरः 100.16 पैसे/ली., डीजल- 91.04 रूपए
इंदौरः 100.17 पैसे/ली., डीजल- 91.05 रूपए