अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां धान लगाने जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 28 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर है, और 5 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को भोपाल रेफर किया गया है। यह हादसा देवनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा के पास गढ़ी चौकी पर हुआ। 

READ MORE: नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के दोषी फूफा को उम्रकैद: पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना

पिकअप के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, और घायल मजदूर सड़क पर पड़े रहे। सूचना मिलते ही पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं, जिन्होंने घायलों को पहले देवनगर अस्पताल और फिर रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जारी है। मौके पर पहुंची एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने घायलों से स्थिति की जानकारी ली। 

READ MORE: शिक्षा के मंदिर में हादसा: भरभरा कर गिरा स्कूल का छज्जा, बाल-बाल बचे 50 से अधिक छात्र, खतरे में मासूमों की जिंदगी

पिकअप में सवार मीरा बाई ने बताया कि करीब 30 मजदूर सिरसोद में धान लगाने जा रहे थे। पिकअप में कुछ बच्चे भी सवार थे, जो इस हादसे में घायल हुए हैं। अचानक वाहन फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H